scorecardresearch

Kismat Connection: सूर्य का राशि परिवर्तन का देश-दुनिया पर कैसा रहेगा असर, पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानिए दैनिक राशिफल

किस्मत कनेक्शन में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि 17 अगस्त 2025 को सूर्यदेव कर्क राशि से निकलकर अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश कर रहे हैं. इस राशि परिवर्तन के साथ ही सूर्य और केतु एक साथ आ जाएंगे. दुर्भाग्य से इस समय शनि और मंगल भी एक साथ हैं. ग्रहों की इस स्थिति से राजनैतिक रूप से बड़े परिवर्तन हो सकते हैं. दुनिया में बड़े सत्ता परिवर्तन हो जाए, दुनिया में बड़े बड़े लोगों की कुर्सी हिल जाए और युद्ध जैसी स्थिति बन जाए, ऐसा जरूर हो सकता है. अगले एक महीने तक यह समय दुनिया के लिए भारी हो सकता है. सूर्य के इस राशि परिवर्तन का सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव वृषभ, कन्या और मकर राशि पर होगा, जिन्हें स्वास्थ्य और दुर्घटनाओं का विशेष ध्यान रखना होगा. मेष, कर्क, सिंह, धनु और कुंभ राशि के लिए यह परिवर्तन मध्यम रहेगा, जबकि मिथुन, तुला, वृश्चिक और मीन राशि के लिए यह अनुकूल होगा. सूर्य के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए प्रतिदिन सूर्य को जल अर्पित करने और 'ॐ आदित्य नमः' का जाप करने की सलाह दी गई है.