scorecardresearch

Kismat Connection: वैशाखी पूर्णिमा की पूजा विधि और महाउपाय, पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानिए दैनिक राशिफल

किस्मत कनेक्शन में शैलेंद्र पांडेय 12 मई 2025, सोमवार की वैशाखी पूर्णिमा का महत्व समझा रहे हैं. इस पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है, क्योंकि इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म, उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति और निर्वाण हुआ था एवं श्रीहरि ने कच्छप अवतार लिया था. शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, "वैशाखी पूर्णिमा पर अगर आप आराधना करते हैं, साधना करते हैं, दान करते हैं तो भगवान विष्णु की विशेष कृपा आपको प्राप्त होती है" कार्यक्रम में इस दिन के पूजा विधान, स्नान-ध्यान और दान के महत्व के साथ राशियों का दैनिक भविष्यफल भी बताया गया है.