scorecardresearch

Kismat Connection: नीम का ज्योतिष में क्या है महत्व, शनि-केतु से क्या है इसका संबंध?

गुड न्यूज़ टुडे के कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में शैलेंद्र पांडेय ने नीम के पेड़ के वैज्ञानिक, धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व पर विस्तार से चर्चा की। शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि 'अगर शनि पीड़ा दे रहा है तो नीम की लकड़ी की माला गले में धारण करनी चाहिए।' कार्यक्रम में बताया गया कि नीम का संबंध शनि और केतु ग्रहों से है और इसकी लकड़ी पर हवन करने से शनि की पीड़ा शांत होती है, जबकि नीम के पत्तों के पानी से स्नान करने पर केतु की समस्याएं दूर होती हैं। औषधीय गुणों की चर्चा करते हुए, इसे त्वचा, पेट और संक्रमण संबंधी समस्याओं में लाभकारी बताया गया, लेकिन अत्यधिक सेवन से बचने की सलाह भी दी गई। इसके अलावा, देवी शीतला और काली की पूजा में भी नीम के प्रयोग का उल्लेख किया गया। कार्यक्रम में 12 राशियों का दैनिक राशिफल भी प्रस्तुत किया गया।