scorecardresearch

Kismat Connection: माघ गुप्त नवरात्रि में कैसे करें तंत्र साधना? जानिए इसका महत्व और पूजा करने का विधि-विधान

प्रसिद्ध ज्योतिषी Shailendra Pandey ने माघ महीने की गुप्त नवरात्रि के विशेष महत्व और पूजा विधान पर चर्चा की है. उन्होंने बताया कि 'गुप्त नवरात्रि में पूजा और मनोकामना जितनी ज्यादा गोपनीय होती है, सफलता उतनी ज्यादा मिलती है.' इस बुलेटिन में 19 जनवरी 2026 के पंचांग के साथ-साथ सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल भी विस्तार से बताया गया है. शैलेंद्र पांडे ने स्पष्ट किया कि गुप्त नवरात्रि तंत्र साधना और गोपनीय सिद्धियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो इस वर्ष 19 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगी. उन्होंने दर्शकों को सात्विक आहार बनाए रखने और मध्यरात्रि में साधना करने की सलाह दी है. कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सोमवार के लिए विशेष 'सक्सेस मंत्र' और 'लकी टिप' भी साझा की है.