scorecardresearch

Astro: नारियल के चमत्कारी प्रयोग से दूर होंगी बाधाएं, जानें और देखिए कल का दैनिक राशिफल आज ही

ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे 'किस्मत कनेक्शन' कार्यक्रम में नारियल के धार्मिक और औषधीय महत्व पर प्रकाश डाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि नारियल, जिसे 'श्रीफल' भी कहा जाता है, का प्रयोग पूजा-पाठ में संपन्नता के लिए होता है और यह बलि का प्रतीक भी माना जाता है। शैलेंद्र पांडे के अनुसार, 'नारियल का फल हर पूजा उपासना में संपन्नता के लिए प्रोस्परिटी के लिए प्रयोग किया जाता है।' कार्यक्रम में नारियल के स्वास्थ्य लाभों पर भी चर्चा की गई, जैसे पाचन तंत्र को सुधारना और त्वचा की समस्याओं को दूर करना। इसके अलावा, ग्रहों की बाधाओं, स्वास्थ्य समस्याओं और घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए नारियल से जुड़े विशेष ज्योतिषीय उपाय बताए गए। साथ ही, 22 नवंबर 2025 का पंचांग और सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल भी प्रदान किया गया।