पंडित शैलेन्द्र पांडे ने बताया कि घर में रखी कुछ बेकार वस्तुएं कैसे दुर्भाग्य का कारण बन सकती हैं. उन्होंने कहा, 'बंद घड़ियां जीवन में दुर्भाग्य कैसे लाती हैं? क्या बंद घड़ी रखने से भी जीवन में दुर्भाग्य पैदा होता है?' पंडित जी के अनुसार, बंद घड़ियां, खराब ताले, फटे जूते और पुराने कपड़े घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं, जिससे तरक्की रुक जाती है. इसके अलावा, इस एपिसोड में 22 दिसंबर 2025 का दैनिक राशिफल (Daily Horoscope) भी बताया गया है. पंडित जी ने धन लाभ के लिए पर्स में पीतल या सोने का चौकोर टुकड़ा रखने का विशेष उपाय भी साझा किया.