सावन के सोमवार पर भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. यह पूजा वैवाहिक जीवन की बाधाओं को दूर करने, विवाह के योग बनाने, आयु और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाने और मानसिक शांति के लिए उत्तम मानी जाती है. सावन के सोमवार पर मुख्य रूप से शिवलिंग की पूजा की जाती है, जिस पर जल और बेलपत्र अर्पित किया जाता है.