गुड न्यूज़ टुडे के कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में Shailendra Pandey ने बताया कि कलयुग में भगवान के नाम का उच्चारण करने से जीवन की समस्याएं दूर होती हैं। आज का मुख्य विषय सूर्य देव के 21 चमत्कारी नाम, उनका पढ़ने का सही तरीका और 12 राशियों का दैनिक राशिफल रहा। उन्होंने कहा, 'सूर्य के नामों की स्तुति बहुत कारगर होती है।' राशियों के अनुसार आज के शुभ-अशुभ समय, दान के उपाय और यात्रा के सुझाव भी दिए गए। Shailendra Pandey ने यह भी बताया कि सूर्य की कृपा पाने के लिए स्नान कर सूर्य को जल अर्पित करें और 21 नामों का उच्चारण करें, जिससे सूर्य से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। कार्यक्रम के अंत में एक लकी टिप और सक्सेस मंत्र भी साझा किया गया।