गुड न्यूज़ टुडे के कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिषविद शैलेंद्र पांडेय ने महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं और उनके ज्योतिषीय उपायों पर विस्तार से चर्चा की. शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, 'महिलाओं की जो बीमारियां हैं, 50% बिमारी है और 50% मन की समस्या है जो मिलकर के बिमारी को बड़ा बना देती है' कार्यक्रम में बताया गया कि महिलाओं का स्वास्थ्य मुख्य रूप से चंद्रमा और मंगल ग्रह पर निर्भर करता है और उनकी बीमारियां भावनाओं से गहराई से जुड़ी होती हैं. इसमें गायनिक समस्याओं, हड्डियों की कमजोरी और मानसिक तनाव जैसे मुद्दों के लिए विशेष उपाय सुझाए गए, जिनमें एकादशी का व्रत, तांबे के पात्र से जल पीना, सूर्य को अर्घ्य देना और 'नमः शिवाय' मंत्र का जाप करना शामिल है.