इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय शिव जी की स्तुतियों के बारे में बता रहे हैं. पंडित जी के अनुसार उनकी स्तुतियाँ सामान्यतः छंदात्मक हैं. अलग अलग स्वरूपों के लिये उनकी अलग अलग स्तुतियों की रचना की गयी है. विशेष स्थितियों में इनकी स्तुतियों का प्रभाव अचूक होता है. हर स्तुति के पाठ के पूर्व उससे सम्बंधित स्वरुप का ध्यान कर लेना चाहिये.