scorecardresearch

देवी कवच का पाठ किन दशाओं में विशेष लाभकारी है, कैसे करें पाठ और प्रयोग कैसे करें ? Shailendra Pandey से जानिए

किस्मत कनेक्शन में शैलेंद्र पांडेय ने नवरात्रि के पावन दिनों में देवी कवच के महत्व पर चर्चा की। ब्रह्मा जी ने श्री मार्कंडेय ऋषि को देवी कवच का उपदेश दिया था। यह कवच व्यक्ति को हर प्रकार से सुरक्षित करता है। देवी कवच के पाठ से अकाल मृत्यु, तंत्र-मंत्र और मुकदमों जैसी बाधाओं से बचा जा सकता है। "देवी कवच व्यक्ति की हर प्रकार से रक्षा करता है। और देवी कवच के पाठ से व्यक्ति हर प्रकार से सुरक्षित हो जाता है, अकाल मृत्यु तंत्र, मंत्र, मुकदमे आदि की बाधाओं से देवी कवच के पाठ से बचा जा सकता है जहाँ तक कि देवी कवच का अगर कोई व्यक्ति नियमित पाठ करे तो उसे मनचाही वस्तुओं की प्राप्ति भी हो सकती है.