सोमवार का व्रत शिवजी को समर्पित माना जाता है . इस व्रत का सम्बन्ध चन्द्रमा से भी जोड़ा जाता है. सोमवार का व्रत रखने से आयु और स्वास्थ्य की रक्षा होती है. साथ ही मानसिक समस्याओं से राहत मिलती है. अगर कुंडली में कोई चन्द्रमा से सम्बंधित समस्या है तो सोमवार व्रत से दूर होती है. अविवाहित बालिकायें अपने शीघ्र और सुखद विवाह के लिये भी सोमवार का व्रत रखती हैं.