scorecardresearch

मंगल और वृश्चिक राशि के अलग अलग भाग क्या हैं, इनका प्रभाव क्या है ? Shailendra Pandey से जानिए

किस्मत कनेक्शन में पंडित शैलेंद्र पांडेय ने ज्योतिष की चार विशेष राशियों में से एक, वृश्चिक राशि के बारे में बताया है.मंगल ग्रह की यह नकारात्मक राशि जल तत्व को नियंत्रित करती है और विशाखा, अनुराधा व ज्येष्ठा नक्षत्रों के अनुरूप इसके तीन भिन्न भाग होते हैं, जिनका जातकों के जीवन पर विशिष्ट प्रभाव पड़ता है। वृश्चिक राशि के व्यक्तियों के लिए एक मुख्य परामर्श दिया गया: 'व्यर्थ की मानसिक चिंता से बचना चाहिए...नकारात्मक भाव मत रखें।' इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में 28 मई 2025 का विस्तृत पंचांग, तत्कालीन ग्रह स्थितियां एवं सभी बारह राशियों का दैनिक राशिफल भी प्रदान किया गया।