किस्मत कनेक्शन कार्यक्रम में ज्योतिष के सबसे छोटे और प्रभावशाली ग्रह बुध की अशुभ स्थितियों पर चर्चा की गई। बताया गया कि यदि कुंडली में बुध शुभ स्थिति में न हो तो यह मानसिक उलझन, तनाव, त्वचा संबंधी समस्याएँ और कान, नाक, गले की परेशानी दे सकता है। बुध की तीन विशेष अशुभ स्थितियों का वर्णन किया गया: नीच का बुध, अस्त बुध और बुध-राहु का संयोग। नीच का बुध होने पर व्यक्ति अपनी बुद्धि का सही प्रयोग नहीं कर पाता और शिक्षा प्रभावित होती है.