scorecardresearch

क्या है तुलसी पूजा का विधान और सावधानियां? Shailendra Pandey से जानिए

कार्तिक मास में तुलसी, शालिग्राम और दीपदान का विशेष महत्व है। इस कार्यक्रम में कार्तिक मास में तुलसी पूजा के नियम, महत्व और सावधानियों पर चर्चा की गई। पौराणिक कथाओं के अनुसार, तुलसी को भगवान विष्णु की पत्नी कहा गया है। भगवान विष्णु ने छल से इनका वर्णन किया था, जिसके कारण उन्हें पत्थर हो जाने का शाप मिला और तभी से वे शालिग्राम के रूप में पूजे जाने लगे। भगवान विष्णु की पूजा बिना तुलसी दल के अधूरी मानी जाती है.