किस्मत कनेक्शन (Kismat Connection) में आज बात भाद्रपद मास की. (Bhadrapada Month 2024) भाद्र का अर्थ है कल्याण देने वाला. भाद्रपद का अर्थ है. भद्र परिणाम देने वाले व्रतों का महीना. यह महीना लोगों को व्रत,उपवास,नियम तथा निष्ठा का पालन करवाता है .अपनी गलतियों को याद करके उनका प्रायश्चित करने के लिए यह सर्वोत्तम महीना है.