कार्यक्रम किस्मत कनेक्शन में शैलेंद्र पांडेय ने नवरात्रि के पावन समय में दुर्गा सप्तशती के महत्व पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि सामान्यतः दुर्गा सप्तशती का पाठ कठिन होता है, इसलिए हर व्यक्ति इसे अपने हिसाब से नहीं कर पाता है. कार्यक्रम में बताया गया कि पूरी दुर्गा सप्तशती पढ़ने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इसके कुछ सिद्ध मंत्रों का जप करने से ही कामनाएं पूरी हो सकती हैं. मार्कंडेय ऋषि द्वारा रचित दुर्गा सप्तशती का हर श्लोक एक महामंत्र माना जाता है.