scorecardresearch

हनुमान जी को और देवी को सिन्दूर अर्पित करने के नियम क्या हैं ? Shailendra Pandey से जानिए

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को सिन्दूर अर्पित करना चाहिए - अगर मंगल बाधा दे रहा हो या कोई विशेष संकट हो तो हनुमान जी को चमेली का तेल और सिन्दूर अर्पित करना चाहिए. पुरुष हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित भी कर सकते हैं और लेपन भी परन्तु महिलाओं को सिन्दूर अर्पित नहीं करना चाहिए. वहीं देवी को प्रसन्न करने के लिये बुधवार या शुक्रवार को सिन्दूर अर्पित किया जाता है. देवी को सिन्दूर अर्पित करने से विवाह सम्बन्धी समस्यायें दूर होती है. पुरुष देवी को सिंदूर अर्पित नहीं कर सकते. महिलायें अपनी आवश्यकतानुसार देवी की मांग में सिंदूर लगा सकती हैं.