scorecardresearch

शुक्र के कमजोर होने के क्या हैं लक्षण और कैसे करें मजबूत? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि शुक्र के कमजोर होने के लक्षण क्या हैं. व्यक्ति बिलकुल आकर्षक नहीं होता , न तो रूप रंग से और न ही परिधान से . व्यक्ति बहुत साफ़ सुथरा और अच्छे तरीके से नहीं रहता. सुविधा कितनी भी जुटा ले पर सुख नहीं पा सकता . अगर पुरुष का शुक्र कमजोर है तो उसे स्त्री सुख कभी नहीं मिल सकता. साथ ही दाम्पत्य जीवन में सुख आ ही नहीं सकता. ऐसे व्यक्ति ज्यादातर काम भाव और प्रदर्शन में ही लिप्त रहते हैं.