इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि शुक्र के कमजोर होने के लक्षण क्या हैं. व्यक्ति बिलकुल आकर्षक नहीं होता , न तो रूप रंग से और न ही परिधान से . व्यक्ति बहुत साफ़ सुथरा और अच्छे तरीके से नहीं रहता. सुविधा कितनी भी जुटा ले पर सुख नहीं पा सकता . अगर पुरुष का शुक्र कमजोर है तो उसे स्त्री सुख कभी नहीं मिल सकता. साथ ही दाम्पत्य जीवन में सुख आ ही नहीं सकता. ऐसे व्यक्ति ज्यादातर काम भाव और प्रदर्शन में ही लिप्त रहते हैं.