scorecardresearch

बृहस्पति की राशियां कौन-कौन सी हैं और विशेषता क्या है ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

आज किस्मत कनेक्शन में पंडित शैलेंद्र पांडेय बृहस्पति की राशियों के बारे में बता रहे हैं. पंडित जी के अनुसार धनु और मीन के बारे में विस्तार से बताया. बृहस्पति को आकाश तत्व का ग्रह माना जाता है और यह धनु व मीन दो राशियों के स्वामी हैं. धनु राशि अग्नि तत्व की ऊर्जावान राशि है, जबकि मीन राशि जल तत्व की सौम्य राशि है. धनु राशि बृहस्पति की सकारात्मक और मीन राशि नकारात्मक मानी जाती है.