scorecardresearch

Shiv Tandav Stotram: क्या है शिव तांडव स्तोत्र और कैसे करें पाठ, पंडित Shailendra Pandey से जानिए सबकुछ

शिव तांडव स्तोत्र ,भगवान् शिव के परम भक्त रावण द्वारा की गयी एक विशेष स्तुति है. यह स्तुति छन्दात्मक है और इसमें बहुत सारे अलंकार हैं. माना जाता है कि रावण जब कैलास लेकर चलने लगा तो शिव जी ने अंगूठे से कैलास को दबा दिया. फलस्वरूप कैलास वहीँ रह गया और रावण दब गया. तब रावण ने शिव जी को प्रसन्न करने के लिए जो स्तुति की , वह शिव तांडव स्तोत्र कहलाई जहाँ रावण दबा था , वह स्थान राक्षस ताल के नाम से प्रसिद्द हुआ.

Shiv Tandav Stotra is a special prayer done by Ravana, the great devotee of Lord Shiva. This prayer is in verse and has many figures of speech. It is believed that when Ravana started walking with Kailash, Shiva pressed Kailash with his thumb