scorecardresearch

पितृदोष का प्रभाव क्या,अगर कुंडली में राहु के कारण, पूर्वजन्मों की छाया हो तो क्या करें ? जानिए Shailendra Pandey से

पितृ दोष का नाम आजकल बहुत लिया जाता है और इसे जीवन की समस्याओं से जोड़ा जाता है। वास्तव में पितृ दोष कुछ नहीं होता, यह राहु की नकारात्मक स्थिति का परिणाम होता है। राहु की स्थिति को सुधारने के उपायों में भगवान भैरव, गणेश और शिव की पूजा करना शामिल है।