scorecardresearch

Astro: क्या है दान का महत्व, कैसे करें दान ? शैलेंद्र पांडेय से जानिए नियम और महत्व

'किस्मत कनेक्शन' के इस विशेष अंक में ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय नव वर्ष 2026 की शुभकामनाओं के साथ दान के महत्व और इसके नियमों पर चर्चा कर रहे हैं. शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, 'दान के माध्यम से हम धर्म का ठीक-ठीक पालन कर पाते हैं और इससे मन पवित्र होता है.' उन्होंने बताया कि दान न केवल जरूरतमंदों की सहायता करता है, बल्कि स्वास्थ्य और आयु रक्षा के लिए भी अचूक माना जाता है.