किस्मत कनेक्शन में शैलेंद्र पांडेय ने 6 सितंबर 2025 को मनाए जाने वाले अनंत चतुर्दशी और गणेश प्रतिमा विसर्जन के पर्व का महत्व बताया. भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से चतुर्दशी तिथि तक भगवान गणेश की विशेष उपासना की जाती है, जिसे गणेश महोत्सव कहते हैं. चतुर्थी पर प्रतिमा स्थापित होती है और चतुर्दशी पर विसर्जन किया जाता है. यह कुल 9 दिन गणेश नवरात्रि के कहे जाते हैं. यह माना जाता है कि जब भक्त भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करते हैं, तो भगवान गणेश सूक्ष्म रूप से कैलास पर्वत पर पहुँच जाते हैं.