scorecardresearch

Hartalika Teej 2024: क्या है हरितालिका तीज का महत्व और मनोकामना पूरी करने के लिए इस दिन क्या करें ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

Hartalika Teej 2024: इसको हरितालिका तीज भी कहते हैं और हरतालिका भी पर चूंकि इसका सम्बन्ध शिव से है और हर शिव का नाम है अतः हरतालिका तीज ज्यादा उपयुक्त है. इस पर्व को भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि को मनाया जाता है,महिलाएं इस दिन निर्जल व्रत रखने का संकल्प लेती हैं. मुख्य रूप से यह पर्व मनचाहे और योग्य पति को प्राप्त करने का है, हालांकि कोई भी स्त्री इस व्रत को रख सकती है.