scorecardresearch

अंक चार का ज्योतिष में महत्व क्या है, किन लोगों के ऊपर इस अंक का प्रभाव होता है ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

अंक चार मुख्य रूप से राहु का अंक है. कहीं कहीं पर इसे नकारात्मक सूर्य का अंक भी कहते हैं. यह अंक जीवन में उतार चढ़ाव पैदा करता है. परंतु इस अंक में रहस्यमयी शक्तियां भी होती हैं. इस अंक में बहुत सारा ग्लैमर भी होता है. और कभी कभी अवसाद भी होता है.