सावन में भगवान् शिव के अलावा माँ गौरी की भी विशेष कृपा मिल सकती है - इसके लिए सावन के मंगलवार को माँ गौरी की उपासना की जाती है - चूँकि इस पूजा से जीवन मे हर प्रकार का मंगल होता है , इसलिए इसे मंगला गौरी कहा जाता है. सावन के मंगलवार को माँ गौरी की उपासना से विवाह और वैवाहिक जीवन की हर समस्या दूर की जा सकती है - विशेषकर अगर मंगल दोष समस्या दे रहा हो तो इस दिन की पूजा अत्यधिक लाभदायी होती है
Apart from Lord Shiva, one can also get special blessings of Maa Gauri in Sawan - for this, Maa Gauri is worshipped on Tuesday of Sawan - since this worship brings all kinds of auspiciousness in life, hence it is called Mangala Gauri.