scorecardresearch

बृहस्पति के राजयोग और प्रभाव क्या? Shailendra Pandey से जानिए

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बृहस्पति के राजयोग के बारे में बता रहे हैं. पंडित जी के अनुसार अगर बृहस्पति और चन्द्रमा एक दूसरे से केंद्र में हों तो गजकेसरी योग बनता है. यह योग सामान्य व्यक्ति को भी विशेष बना देता है. यह योग कर्क, वृश्चिक और मीन लग्न में विशेष प्रभावशाली होता है. इस योग वाले लोग शासन और राजनीति में विशेष सफल होते हैं. ऐसे लोग जीवन में जिस भी क्षेत्र में जाते हैं, खूब सफल होते हैं. इस योग के होने पर व्यक्ति को शिव जी की उपासना करनी चाहिए.