scorecardresearch

Sawan के महीने से शनि का संबंध क्या है और इस दिन कैसे करें पूजा उपासना ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

किस्मत कनेक्शन में पंडित शैलेंद्र पांडेय सावन के महीने से शनि का संबंधों के बारे में बता रहे हैं. पंडित जी के अनुसार सावन का महीना जल तत्त्व का महीना होता है , और इसमें बाकी तत्व कमजोर रहते हैं. इस कारण से मन ,पाचन तंत्र और स्नायु तंत्र की समस्याएँ लगातार व्यक्ति को परेशान करती हैं. वायु तत्व और उसके स्वामी शनि को मजबूत करके हम स्वास्थ्य और मन की समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं.

In Kismat Connection, Pandit Shailendra Pandey is telling about the relation of Saturn with the month of Sawan. According to Pandit ji, the month of Sawan is the month of water element, and the other elements remain weak in it.