scorecardresearch

गणेश जी और वास्तु का संबंध क्या है और वास्तु दोष दूर होंगे ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

भगवान गणेश न केवल प्रथम पूज्य हैं. बल्कि विघ्ननाशक हैं और बुद्धि प्रदाता भी हैं . इनकी कृपा से घर के समस्त वास्तु दोषों का नाश हो जाता है . घर के मुख्य द्वार ,पूजा स्थान ,रसोई घर और कार्यस्थल के वास्तु दोष गणेश जी की मूर्ति से नष्ट हो सकते हैं. जरूरत सिर्फ इसके सटीक प्रयोग को जानने और समझने की है . - ज्योतिष और वास्तु में भगवान गणेश की विभिन्न रंग की मूर्तियों का प्रयोग होता है. इन रंगों की अलग अलग प्रतिमायें घर के विशेष स्थानों में में लगाने से वास्तु दोष का नाश होता है.