धनतेरस के पर्व, खरीदारी के शुभ मुहूर्त, दान की महत्ता और 12 राशियों के राशिफल पर आज के 'किस्मत कनेक्शन' में चर्चा हुई। एंकर शैलेंद्र पांडेय ने कहा, ‘धनतेरस पर दान से मिलेगा सबसे बड़ा लाभ।’ उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को दोपहर 12:18 के बाद खरीदारी करना शुभ रहेगा और शाम 7:15 से रात 9:10 के बीच पूजा का सर्वोत्तम समय है। कार्यक्रम में बताया गया कि इस दिन सोना, चांदी, पीतल, स्टील के बर्तन खरीदना शुभ है, लेकिन दान करना सबसे महत्वपूर्ण है.