गणेश चतुर्थी पर्व भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है। माना जाता है कि इसी दिन भगवान गणेश का प्राकट्य हुआ था। इस दिन से भगवान गणेश धरती पर आकर अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। गणेश महोत्सव 27 अगस्त 2025 से आरंभ होकर 6 सितंबर तक चलेगा। कार्यक्रम में भगवान गणेश की पूजा विधि बताई गई, जिसमें दोपहर के समय प्रतिमा की स्थापना, उपवास और शाम को पूजा शामिल है। घी का दीपक जलाकर उम्र के अनुसार लड्डू या 11 लड्डू का भोग लगाने का विधान है.