Sankashti Chaturthi 2025: माघ मास की चतुर्थी तिथि को संकष्ठी चतुर्थी कहा जाता है. इस तिथि को तिल चतुर्थी या माघी चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान गणेश की और चन्द्र देव की उपासना करने का विधान है. जो कोई भी इस दिन श्री गणपति की उपासना करता है उसके जीवन के संकट टल जाते हैं साथ ही संतान की प्राप्ति होती है , और संतान सम्बन्धी समस्याएं भी दूर होती हैं - इस बार संकष्ठी चतुर्थी 17 जनवरी को है.