गुड न्यूज टुडे के विशेष कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे ने हथेली में चंद्र पर्वत के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि 'बुध पर्वत के नीचे का जो इलाका है हथेली के किनारे वो चंद्रमा का इलाका है और ये हथेली के जड़ को स्पर्श करता है।' इस पर्वत के माध्यम से व्यक्ति के मन, स्वभाव और आर्थिक स्थिति का सटीक आकलन किया जा सकता है.