scorecardresearch

Astro: तिलक का क्या है महत्व, क्य हैं तिलक लगाने के नियम, कैसे दूर होंगे ग्रहों के दोष? जानें सबकुछ

किस्मत कनेक्शन के इस एपिसोड में, ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे ने पूजा-पाठ और शुभ कार्यों में तिलक लगाने के महत्व पर विस्तार से चर्चा की है। उन्होंने बताया कि तिलक लगाने से न केवल स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि ग्रहों की ऊर्जा भी संतुलित होती है। शैलेंद्र पांडे के अनुसार, 'तिलक लगाना हिंदू परंपरा में प्रयोग किया जाने वाला एक विशेष कार्य है, बिना तिलक लगाए ना तो पूजा की अनुमति होती है और ना ही पूजा संभव मानी जाती है.