scorecardresearch

Astro: हल्दी का धार्मिक कार्यों और हमारे जीवन में क्या विशेष महत्व है ? शैलेंद्र पांडेय से जानिए

'किस्मत कनेक्शन' के इस अंक में ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे ने हल्दी के धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि 'हल्दी वास्तव में एक विशेष प्रकार की औषधि है जिसमें दैवीय गुण पाए जाते हैं.' कार्यक्रम में पीली, नारंगी और काली हल्दी का ग्रहों से संबंध समझाया गया, जहाँ पीली हल्दी बृहस्पति, नारंगी मंगल और काली हल्दी शनि से संबंधित है.