scorecardresearch

Sawan के महीने में किस तरह की विशेष लाभ हों सकते हैं, इस माह सामान्य रूप से पूजा कैसे करें?

सावन का पावन महीना 11 जुलाई 2025 से आरंभ हो रहा है और 9 अगस्त तक चलेगा। इस महीने का संबंध भगवान शिव से माना जाता है। मान्यता है कि सावन में समुद्र मंथन हुआ था और भगवान शिव ने हलाहल विष का पान किया था। विष के ताप को शांत करने के लिए भक्त इस महीने में शिव जी को जल अर्पित करते हैं। कार्यक्रम में बताया गया कि "पूरे साल भर पूजा करके जो फल पाया जाता है वो फल केवल सावन में पूजा करके भी पाया जा सकता है तपस्या के लिए, साधना के लिए और वरदान प्राप्ति के लिए। सावन का महीना विशेष शुभ है।"