किस्मत कनेक्शन में बताया गया है कि सप्ताह के हर दिन का संबंध किसी ग्रह से होता है और उस ग्रह की ऊर्जा सप्ताह में उस दिन बहती रहती है. अगर आप ये जान ले कि सप्ताह के किस दिन कौन सा काम ना करें तो आप बहुत सारी मुश्किलों से बच सकते हैं. कार्यक्रम में सोमवार से रविवार तक के लिए विशेष कार्यों को न करने की सलाह दी गई है. इसमें नौकरी की शुरुआत, कर्ज लेना या देना, मुकदमेबाजी, यात्रा की दिशा और वस्त्र धारण करने जैसे विषयों पर जानकारी दी गई है.