scorecardresearch

सप्ताह के किस दिन क्या न करें? पंडित Shailendra Pandey से जानिए

किस्मत कनेक्शन में बताया गया है कि सप्ताह के हर दिन का संबंध किसी ग्रह से होता है और उस ग्रह की ऊर्जा सप्ताह में उस दिन बहती रहती है. अगर आप ये जान ले कि सप्ताह के किस दिन कौन सा काम ना करें तो आप बहुत सारी मुश्किलों से बच सकते हैं. कार्यक्रम में सोमवार से रविवार तक के लिए विशेष कार्यों को न करने की सलाह दी गई है. इसमें नौकरी की शुरुआत, कर्ज लेना या देना, मुकदमेबाजी, यात्रा की दिशा और वस्त्र धारण करने जैसे विषयों पर जानकारी दी गई है.