scorecardresearch

Astro: ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति के लिए क्या दान करें, क्या हैं दान के नियम? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

किस्मत कनेक्शन के इस एपिसोड में, ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय ग्रहों के दान के महत्व, नियमों और सावधानियों पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयु रक्षा और स्वास्थ्य के लिए दान अचूक माना जाता है और ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए भी यह लाभदायक है। शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, दान करते समय मन में यह भाव रखना चाहिए कि 'यह दान ईश्वर की वस्तु का ही है और ईश्वर को ही कर रहा हूँ.