scorecardresearch

महिलाओं को बृहस्पति को ठीक करने के लिए क्या करना चाहिए, ताकि विवाह जल्दी हो सके ? जानिए Shailendra Pandey से

बृहस्पति को ज्योतिष में सबसे शुभ ग्रह माना जाता है, जिसकी शुभता महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। महिलाओं के विवाह होने और वैवाहिक जीवन की सारी जिम्मेदारी बृहस्पति से तय होती है। यदि बृहस्पति कमजोर हो तो विवाह में विलंब होता है और वैवाहिक जीवन में कष्ट आ सकते हैं। यदि बृहस्पति राहु या केतु से दूषित हो तो यह महिलाओं के चरित्र को कमजोर बना सकता है। विवाह में विलंब होने पर बृहस्पतिवार का व्रत और केले के पौधे की पूजा करने का उपाय बताया गया है.