देवी को शक्ति स्वरूपा माना जाता है और दुनिया का सारा धन संपत्ति और समृद्धि ये देवी के ही अधीन है. देवी की कृपा से ही सारी दुनिया को धन की प्राप्ति होती है. माता लक्ष्मी से धन, माता दुर्गा से शक्ति, माता अन्नपूर्णा से अन्न और माता ललिता से वैभव की प्राप्ति होती है.