scorecardresearch

जूते चप्पल के प्रयोग में किन बातों का रखें ध्यान, जानिए Shailendra Pandey से

फैशन में लोग तमाम रंगों के जूते पहनते हैं. अलग अलग रंग के जूते अलग अलग ग्रहों से सम्बन्ध रखते हैं और जूते चप्पल से शनि और राहु, दोनों का सम्बन्ध है. इसलिए पैरों में काले, भूरे या नीले रंग के जूते ज्यादा उत्तम हैं. फिर भी अन्य किसी रंग का जूता पहनें तो ये देख लें कि कहीं उस रंग का ग्रह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण तो नहीं है. भूलकर भी पैरों में पीले रंग के जूते चप्पल न पहनें. इससे अपयश, दरिद्रता और बाधा, सब पैदा होगी.