चन्द्रमा मजबूत हो तो यात्रा सुखद होती है . शुक्र की स्थिति ठीक हो तो यात्रा आनंददायक हो जाती है. यात्रा के समय बड़ों का आशीर्वाद और ईश्वर का दर्शन हो तो भी यात्रा अच्छी हो जाती है. चन्द्रमा कमजोर हो तो यात्रा में समस्याएं होती हैं/ दिशाशूल के दिन भी यात्रा करने से यात्रा में समस्या होती है. शनि की उतरती हुयी साढ़ेसाती में भी यात्रा में समस्या होती है.