scorecardresearch

Astro: हथेली में कहां होता है चंद्र पर्वत और क्या है इसका महत्व? Shailendra Pandey से जानिए

गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे ने हस्तरेखा विज्ञान के माध्यम से चंद्रमा के महत्व पर चर्चा की है। Shailendra Pandey के अनुसार, 'बुद्ध पर्वत के नीचे का जो इलाका है, हथेली के किनारे वह चंद्रमा का इलाका है और यह हथेली के जड़ को स्पर्श करता है।' उन्होंने बताया कि इस पर्वत से व्यक्ति के मन, स्वभाव और आर्थिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है। यदि चंद्र पर्वत उभरा हुआ हो तो व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत होता है, लेकिन अत्यधिक उभार उसे कल्पनाशील बना देता है.