scorecardresearch

किस ग्रह से चरित्र का सम्बन्ध होता है और चरित्र दोष से बचने के उपाय क्या हैं? Shailendra Pandey से जानें

मानव जीवन में चरित्र सबसे महत्वपूर्ण पूंजी है। ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति के चरित्र का संबंध शुक्र और चंद्रमा से होता है, जो लोगों की मान्यता निर्धारित करते हैं। वास्तविक चरित्र का निर्माण बृहस्पति करता है। शनि, राहु, केतु, कमजोर चंद्रमा और बुध की गड़बड़ियां चरित्र में कमियां पैदा करती हैं। कुंडली में कमजोर या पीड़ित शुक्र, राहु का शुक्र या बुध से संबंध, चंद्रमा पर पाप प्रभाव, या बुध का चंद्र राशि में होना चरित्र को कमजोर करता है.