गुड न्यूज़ टुडे के खास कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडे ने डिप्रेशन (अवसाद) के ज्योतिषीय कारणों और निवारण पर विस्तार से चर्चा की है. शैलेंद्र पांडे ने बताया, 'चंद्रमा मन का स्वामी है और डिप्रेशन होता है मन से, इसीलिए अवसाद में सबसे बड़ी भूमिका होती है चंद्रमा की.' उन्होंने समझाया कि कुंडली में चंद्रमा, शनि, राहु और सूर्य की स्थिति कैसे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है.