scorecardresearch

Astro: धन की बचत के लिए ज्योतिष में कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं? Shailendra Pandey से जानें धन वर्षा के उपाय

गुड न्यूज़ टुडे के खास कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय ने धन की बचत और ग्रहों की चाल पर विस्तार से चर्चा की है। उन्होंने बताया कि 'धन कमाना जितना जरूरी है, धन का बचाना उससे भी ज्यादा जरूरी है।' शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, कुंडली का छठा भाव बचत का और ग्यारहवां भाव आय का होता है, जिस पर बुध ग्रह का नियंत्रण होता है। यदि बुध कमजोर हो, तो व्यक्ति के लिए पैसे बचाना कठिन हो जाता है.