गुड न्यूज़ टुडे के शो 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय ने पेट की समस्याओं और ग्रहों के संबंध पर विस्तार से चर्चा की है. उन्होंने बताया कि 'बृहस्पति पाचन तंत्र को मुख्य रूप से नियंत्रित करता है' और इसके अलावा सूर्य, चंद्रमा और राहु भी डाइजेशन पर गहरा असर डालते हैं. शैलेंद्र पांडेय ने समझाया कि तनाव और गलत खान-पान भी पाचन तंत्र को बिगाड़ते हैं.