scorecardresearch

Astro: किनको मंगल का व्रत रखना लाभदायक होता है और व्रत रखने के नियम क्या हैं? जानिए शैलेंद्र पांडेय से

किस्मत कनेक्शन में शैलेंद्र पांडेय ने मंगलवार के व्रत के महत्व और विधान पर चर्चा की। मंगलवार का व्रत मंगल ग्रह की समस्याओं को शांत करने और हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए रखा जाता है। इस व्रत से आत्मविश्वास बढ़ता है और गलत कार्यों से बचाव होता है। जीवन में आने वाले अमंगल टल जाते हैं और शुभता आती है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल अशुभ फल दे रहा हो, जिन्हें क्रोध अधिक आता हो, या वैवाहिक जीवन में मंगल दोष के कारण समस्याएं हों, उन्हें यह व्रत रखना चाहिए। पेट या रक्त संबंधी दिक्कतें होने पर भी यह व्रत लाभकारी है.