scorecardresearch

Astro: पति-पत्नी के बीच क्यों होते हैं झगड़े? Shailendra Pandey जानें ज्योतिषीय कारण और अचूक उपाय

इस विशेष बुलेटिन में ज्योतिष विशेषज्ञ (Unidentified speaker) ने पति-पत्नी के बीच वैचारिक मतभेद और उनके ज्योतिषीय कारणों पर विस्तार से चर्चा की है. उन्होंने बताया कि 'जब पति-पत्नी की राशियों में मित्रता ना हो तो ऐसी समस्या हो जाती है' और इसके समाधान के लिए शिव उपासना व सफेद वस्तुओं के दान की सलाह दी. कार्यक्रम में 24 जनवरी 2026 का राशिफल भी साझा किया गया, जिसमें मेष से मीन राशि तक के जातकों के लिए सावधानी और उपाय बताए गए हैं. वक्ता ने वैवाहिक जीवन में परिवार के हस्तक्षेप को रोकने और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए बेडरूम व किचन की साफ-सफाई और उत्तर दिशा में संयुक्त चित्र लगाने जैसे व्यावहारिक सुझाव दिए हैं. इसके अतिरिक्त, प्रेम विवाह के बाद आने वाली चुनौतियों और स्वास्थ्य समस्याओं के लिए सुंदरकांड के पाठ का महत्व भी समझाया गया है.